Haryana, separated from Punjab, is celebrating its 54th Foundation Day today. The state of Haryana was formed on this day in 1966. Since then, there has been a lot of change in Haryana. Haryana is a state where people have got their talents in different fields with their talents on the world stage.
पंजाब से अलग होकर बना हरियाणा आज अपना 54वां स्थापना दिवस मना रहा है। आज ही के दिन सन 1966 को हरियाणा राज्य का गठन हुआ था। तबसे लेकर आज की तारीख तक हरियाणा में काफी बदलाव आ गया हैं। हरियाणा एक ऐसा राज्य है जहां के लोगों ने विश्व पटल पर अपनी प्रतिभाओं से अलग-अलग क्षेत्रों में अपना लोहा मनवाया है।
#HaryanaFoundationDay #54thFoundationDay #CMManoharlalKhattar